सानिया शीर्ष रैंकिंग पर बरकरार, बोपन्ना चार पायदान खिसके

[email protected] । Oct 17 2016 3:37PM

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में नंबर एक पर बनी हुई है जबकि एटीपी युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना चार पायदान खिसककर 23वें स्थान पर पहुंच गए।

नयी दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में नंबर एक पर बनी हुई है जबकि एटीपी युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना चार पायदान खिसककर 23वें स्थान पर पहुंच गए। सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा को बीजिंग में हुए चाइना ओपन टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में पराजय झेलनी पड़ी थी। सानिया के कुल 8885 रैंकिंग अंक हैं। 

सानिया की पूर्व जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्तिना हिंगिस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। पुरूष युगल रैंकिंग में बोपन्ना चार पायदान खिसककर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं अनुभवी लिएंडर पेस 59वें स्थान पर बने हुए हैं। दिविज शरण और पूरव राजा दो दो पायदान चढकर क्रमश: 66वें और 70वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एकल रैंकिंग में साकेत माइनेनी 32 पायदान खिसककर 186वें स्थान पर लुढक गए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़