सोलह बरस बाद रीयाल मैड्रिड से विदा लेंगे सर्जियो रामोस, कप्तानी में जिताए 22 खिताब

sergio

पिछले सत्र में वह चोटों के कारण अधिकांश मैचों से बाहर रहे और यूरो चैम्पियनशिप में स्पेन की टीम में नहीं चुने गए। वह यूरो 2008, विश्व कप 2010 और यूरो 2012 जीतने वाली स्पेन की टीम का हिस्सा थे।

मैड्रिड। चार चैम्पियंस लीग खिताब जीत चुके सर्जियो रामोस 16 वर्ष बाद रीयाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब से विदा लेंगे। क्लब ने गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रामोस को विदाई देने की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: वॉर्नर, मैक्सवेल, कमिंस समेत 7 ऑस्ट्रेलियाई IPL खिलाड़ी विंडीज-बांग्लादेश दौरे से बाहर

पैतीस बरस के डिफेंडर रामोस नया अनुबंध हासिल नहीं कर सके और फ्री एजेंट के रूप में रवाना होंगे। पिछले सत्र में वह चोटों के कारण अधिकांश मैचों से बाहर रहे और यूरो चैम्पियनशिप में स्पेन की टीम में नहीं चुने गए। वह यूरो 2008, विश्व कप 2010 और यूरो 2012 जीतने वाली स्पेन की टीम का हिस्सा थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़