पाकिस्तान के 6 क्रिकेटर कोरोना जांच में निकले नेगेटिव, इंग्लैंड दौरे पर जाएगी 20 सदस्यीय टीम

pakistan cricket board

पाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना जांच में निगेटिव पाए गए है।पीसीबी ने बताया कि सोमवार को इनकी दोबारा जांच हुई। अब क्रिकेट बोर्ड इनके इंग्लैंड जाने का इंतजाम करेगा। पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम रविवार को इंग्लैंड रवाना हो गई जहां उसे अगस्त और सितंबर में तीन टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को बताया कि छह क्रिकेटरों के कोरोना वायरस जांच के दूसरे नतीजे निगेटिव आये हैं और वे टीम के साथ इंग्लैंड में जुड़ सकते हैं। इनमें सलामी बल्लेबाज फखर जमां, हरफनमौला मोहम्मद हफीज, लेग स्पिनर शादाब खान, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, तेज गेंदबाज वहाब रियाज और मोहम्मद हसनैन शामिल हैं। इनका तीन दिन के भीतर दूसरी बार कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: वेम्बले स्टेडियम में बिना दर्शकों के हुआ मैच, 82 लोगों की नौकरी खतरे में

पीसीबी ने बताया कि सोमवार को इनकी दोबारा जांच हुई। अब क्रिकेट बोर्ड इनके इंग्लैंड जाने का इंतजाम करेगा। पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम रविवार को इंग्लैंड रवाना हो गई जहां उसे अगस्त और सितंबर में तीन टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने है। टीम वोर्सेस्टरशर में है जहां वह 13 जुलाई तक पृथकवास में रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़