स्मिथ और वॉर्नर भारत के खिलाफ सीरीज के लिए निभाएंगे ये अहम भूमिका

smith-warner-help-australian-pacers-prepare-for-test-series
[email protected] । Nov 26 2018 3:10PM

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिये प्रतिबंधित किए गए स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार करेंगे।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिये प्रतिबंधित किए गए स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार करेंगे। बता दें कि भले ही स्मिथ और वार्नर टीम में नहीं है मगर वो अपनी भूमिका जरूर निभाएंगे। पूर्व कप्तान स्मिथ और वार्नर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स की तैयारियों के लिये आस्ट्रेलियाई नेट अभ्यास में भाग लेने पर सहमत हो गये हैं।

इसे भी पढ़ें: स्मिथ और वार्नर पर से प्रतिबंध हटाने का क्रिकेट आस्ट्रेलिया का इनकार

स्मिथ और वार्नर की जल्द ही बैगी ग्रीन कैप पहनने की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उन पर लगाये गये प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला किया। यह पूर्व कप्तान और उप कप्तान हालांकि पर्दे के पीछे से अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़