सौरव विश्व स्क्वाश चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर में, जोशना चिनप्पा बाहर

sourav-entered-the-pre-quarter-of-world-squash-championship-joshna-chinappa-out

वहीं 14वीं वरीयता प्राप्त जोशना को हांगकांग की 18वीं वरीय जोए चान से महिला एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में 10-12 7-11 7-11 से हार का मुंह देखना पड़ा।

नयी दिल्ली। भारत के सौरव घोषाल ने शिकागो में चल रही पीएसए विश्व स्क्वाश चैम्पियनशिप में पुरूषों की स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि हमवतन जोशना चिनप्पा महिलाओं की स्पर्धा से बाहर हो गयी। यहां मिली जानकारी के अनुसार सौरव टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय बचे हैं। 11वीं वरीयता प्राप्त सौरव ने रविवार को 48 मिनट तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस के लुकास सर्मे को 13-11 11-6 11-8 से शिकस्त दी। 

इसे भी पढ़ें: गत चैम्पियन रेलवे, महिला राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के शुरूआती दिन जीत दर्ज 

अब अगले दौर में सौरव का सामना वेल्स के गैर वरीयता प्राप्त जोएल माकिन से होगा। वहीं 14वीं वरीयता प्राप्त जोशना को हांगकांग की 18वीं वरीय जोए चान से महिला एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में 10-12 7-11 7-11 से हार का मुंह देखना पड़ा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़