दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप किया

ईस्ट लंदन। अपना पहला वनडे खेल रहे एडेन मार्करैम के आलराउंड खेल और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 200 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों में श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। दक्षिण अफ्रीका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 369 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उसकी तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले सर्वाधिक 91 रन बनाये जबकि क्विंटन डिकाक ने 73, मार्करैम ने 66, तेम्बा बावुमा ने 48 और फरहान बेहारडीन ने नाबाद 33 रन बनाये।
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 40–4 ओवर में 169 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से शाकिब अल हसन (69) और शब्बीर रहमान (39) ही कुछ संघर्ष कर पाये। दक्षिण अफ्रीका के लिये डेन पैटरसन ने 44 रन देकर तीन, मार्करैम ने 18 रन देकर दो और इमरान ताहिर ने 27 रन देकर दो विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी 2-0 से जीती थी। अब इन दोनों टीमों के बीच दो टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।
अन्य न्यूज़