रोसो के शतक से दक्षिण अफ्रीका का मजबूत स्कोर

[email protected] । Oct 13 2016 2:21PM

दक्षिण अफ्रीका ने शुरूआती झटकों से उबरकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 327 रन बनाकर पांच मैचों की श्रृंखला में क्लीनस्वीप की उम्मीद जगा दी।

केपटाउन। रिली रोसो की विषम परिस्थितियों में खेली गयी शतकीय पारी और जेपी डुमिनी के साथ उनकी रिकार्ड साझेदारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने शुरूआती झटकों से उबरकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 327 रन बनाकर पांच मैचों की श्रृंखला में क्लीनस्वीप की उम्मीद जगा दी। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 11 ओवर के बाद तीन विकेट पर 52 रन था। रोसो (122) और डुमिनी (73) ने यहीं से चौथे विकेट के लिये 178 रन जोड़े जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस विकेट के लिये उसका नया रिकार्ड है। इस मैच में वापसी करने वाले डेविड मिलर ने भी 29 गेंदों पर 39 रन की तेजतर्रार पारी खेली। 

रोसो और डुमिनी ने न सिर्फ विकेट गिरने का क्रम रोका बल्कि उन्होंने अपेक्षित तेजी से भी रन बनाये। रोसो ने वनडे में अपना तीसरा शतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में 118 गेंदें खेली तथा 14 चौके और दो छक्के लगाये। डुमिनी की 75 गेंद की पारी में आठ चौके शामिल हैं। पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 4-0 से आगे चल रहे दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने क्विंटन डिकाक (12), हाशिम अमला (25) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (11) के विकेट जल्दी गंवा दिये थे। अंतिम ओवरों में भी तेजी से रन बनाने के प्रयास में दक्षिण अफ्रीका ने तीन रन के अंदर तीन विकेट गंवाये। आस्ट्रेलिया की तरफ से अपना दूसरा वनडे खेल रहे जो मेनी और क्रिस ट्रिमेन ने तीन–तीन जबकि स्काट बोलैंड ने दो विकेट लिये।

All the updates here:

अन्य न्यूज़