भारत दौरे से पहले ‘सर्वश्रेष्ठ रणनीति’ बनाने में जुटे दक्षिण अफ्रीका टीम निदेशक

south-africa-team-director-engaged-in-making-best-strategy-before-india-tour
[email protected] । Sep 5 2019 3:33PM

दक्षिण अफ्रीका के हाल में नियुक्त अंतरिम टीम निदेशक इनोक एनक्वे ने कहा कि वह अगले हफ्ते शुरू हो रहे भारत के कठिन दौरे पर ‘सर्वश्रेष्ठ रणनीति’ तैयार करने में जी-जान से जुटे हैं। विश्व कप में कोच ओटिस गिब्सन के साथ निराशाजनक अभियान के बाद एनक्वे को नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 15 सितंबर से टी20 श्रृंखला के साथ शुरू हो रहे दौरे से पहले काफी काम किया जा चुका है।

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के हाल में नियुक्त अंतरिम टीम निदेशक इनोक एनक्वे ने कहा कि वह अगले हफ्ते शुरू हो रहे भारत के कठिन दौरे पर ‘सर्वश्रेष्ठ रणनीति’ तैयार करने में जी-जान से जुटे हैं। विश्व कप में कोच ओटिस गिब्सन के साथ निराशाजनक अभियान के बाद एनक्वे को नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 15 सितंबर से टी20 श्रृंखला के साथ शुरू हो रहे दौरे से पहले काफी काम किया जा चुका है। 

इसे भी पढ़ें: मिस्बाह उल हक को चुना गया पाकिस्तान का मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता

गुरूवार को टीम की रवानगी से पहले उन्होंने कहा कि भारत में सर्वश्रेष्ठ रणनीति क्या रहेगी, इसे ढूंढने के लिये काफी कुछ हो रहा है। उन्होंने कहा कि काफी काम किया जा रहा है और यह सभी के लिये रोमांचक चुनौती है। इसके लिये काफी घंटे लग रहे हैं जिसमें सहयोगी स्टाफ से बातचीत हो रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टीम के लिये सही चीजें तैयार की जा सकें। ’’तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद दो अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला शुरू होगी। इसी के अंतर्गत पूर्व आल राउंडर लांस क्लूजनर को टी20 श्रृंखला के लिये बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़