क्रिकेट डिप्लोमैट कप में भाग लेंगी दक्षिण एशियाई टीम

[email protected] । Jan 13 2017 3:10PM

श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें 20 और 21 जनवरी को होने वाली डिप्लोमैट्स क्रिकेट चैंपियनशिप कप में भाग लेंगी। न्यूजीलैंड ने भी चैंपियनशिप में भाग लेने में दिलचस्पी दिखायी है।

दुबई। श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें 20 और 21 जनवरी को होने वाली डिप्लोमैट्स क्रिकेट चैंपियनशिप कप में भाग लेंगी। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने स्काइलाइन यूनिवर्सिटी कालेज शारजाह के सहयोग से डिप्लोमैट क्रिकेट चैंपियनशिप कप के के आयोजन की घोषणा की। 

दूतावास के बयान के अनुसार भारत के दुबई स्थित महावाणिज्य दूतावास के संरक्षण में इस टूर्नामेंट का हर साल आयोजन किया जाएगा। अब तक श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने इस साल की प्रतियोगिता में भाग लेने की सहमति जतायी है। न्यूजीलैंड ने भी चैंपियनशिप में भाग लेने में दिलचस्पी दिखायी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़