स्पेन के मार्टिनेज ने चिली ओपन का खिताब जीता

Pedro Martinez

बेइज भी अपना पहला पेशेवर खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे थे। मार्टिनेज ने खिताब के अपने सफर के दौरान हमवतन जोमे मुनार, जर्मनी के यानिक हैफमैन और चिली के एलेजांद्रो ताबिलो को हराया। बेइज ने कहा कि फाइनल में हार के बावजूव वह टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से खुश हैं।

सेंटियागो, (एपी) स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज ने रविवार को अर्जेन्टीना के सबेस्टियन बेइज को हराकर चिली ओपन क्ले कोर्ट टूर्नामेंट का खिताब जीता जो उनका पहला पेशेवर खिताब है। मार्टिनेज ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 4-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की।

बेइज भी अपना पहला पेशेवर खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे थे। मार्टिनेज ने खिताब के अपने सफर के दौरान हमवतन जोमे मुनार, जर्मनी के यानिक हैफमैन और चिली के एलेजांद्रो ताबिलो को हराया। बेइज ने कहा कि फाइनल में हार के बावजूव वह टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से खुश हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़