भारत के खिलाफ वनडे में तिसारा परेरा करेंगे श्रीलंका की अगुवाई

Sri Lankan cricket rebounds fifth time captain third player Perera will lead the team

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला में अपनी नेतृत्वक्षमता से प्रभावित करने वाले आलराउंडर तिसारा परेरा भारत के खिलाफ दस दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका की अगुवाई करेंगे।

कोलंबो। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला में अपनी नेतृत्वक्षमता से प्रभावित करने वाले आलराउंडर तिसारा परेरा भारत के खिलाफ दस दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका की अगुवाई करेंगे। तिसारा को पहली बार एकदिवसीय टीम की कप्तानी सौंपी गयी है हालांकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का अनुभव है। वह पिछले महीने गद्दाफी स्टेडियम में खेलने वाली श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टी20 टीम के कप्तान थे और भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भी वह इस भूमिका में बने रहेंगे।

श्रीलंकाई कप्तानी में इस साल शुरू से उठापटक चलती रही और तिसारा 2017 में वनडे टीम की कमान संभालने वाले पांचवें खिलाड़ी होंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली बार श्रृंखला गंवाने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने अपना पद छोड़ दिया था। इसके बाद उपुल थरंगा को कमान सौंपी गयी लेकिन उनके नेतृत्व में श्रीलंका का पहले भारत और बाद में पाकिस्तान ने पांच–पांच मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया था।

थरंगा इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी दौरे में कार्यवाहक कप्तान थे और तब भी उनकी टीम ने पांचों वनडे मैच गंवाये थे। उनकी अगुवाई में श्रीलंका 22 में से केवल चार मैच ही जीत पाया। इस बीच चमारा कापुगेदारा और लसित मालिंगा ने भी एक एक मैच में टीम की कमान संभाली थी। अगर अन्य प्रारूपों की भी बात करें तो तिसारा इस साल टीम के सातवें कप्तान होंगे।

दिनेश चांदीमल और रंगना हेराथ ने इस बीच टेस्ट मैचों में कप्तानी की। तिसारा ने अब तक 125 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस 28 वर्षीय आलराउंडर ने दिसंबर 2009 में इस प्रारूप में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 1441 रन बनाने के अलावा 133 विकेट भी लिये हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़