श्रीलंकाई क्रिकेटर अजंता मेंडिस ने खेल के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

sri-lankan-cricketer-ajanta-mendis-retired-from-all-formats-of-the-game
[email protected] । Aug 29 2019 8:57AM

अपनी कैरम गेंद के लिये मशहूर मेंडिस ने 19 टेस्ट में 70 विकेट, 87 वनडे में 152 विकेट और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 39 विकेट हासिल किये हैं।

नयी दिल्ली। श्रीलंका के रहस्यमयी स्पिनर अजंता मेंडिस ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने 2008 में श्रीलंका के लिये पदार्पण किया था और अंतिम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला 2015 में खेला था। 34 साल के इस गेंदबाज ने तीनों प्रारूपों देश के लिये 288 विकेट चटकाये हैं। 

इसे भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के लिए WI टीम का ऐलान, जानिए किस खिलाड़ी की हुई Entry और कौन हुआ बाहर

अपनी कैरम गेंद के लिये मशहूर मेंडिस ने 19 टेस्ट में 70 विकेट, 87 वनडे में 152 विकेट और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 39 विकेट हासिल किये हैं। लेकिन चोटों और खराब फार्म के कारण वह अपने करियर को ज्यादा लंबा नहीं कर पाये। श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने ट्विट पर मेंडिस को अंतरराष्टीय करियर के लिये बधाई दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़