ओलिंपिक में मुश्किल हालात में दिमाग को शांत रखना अहम: नवनीत कौर

navneet kaur

भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी नवनीत कौर ने कहा, ओलिंपिक में मुश्किल हालात में दिमाग को शांत रखना अहम है।भारत के लिए 79 मैच खेल चुकीं नवनीत ने कहा कि टीम को 23 जुलाई से शुरू हो रहे तोक्यो ओलंपिक के दौरान गल्तियों को कम करने की कोशिश करनी होगी।

बेंगलुरू। भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी नवनीत कौर का मानना ​​है कि उनकी टीम के पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का पूरा कौशल है लेकिन आगामी ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें कठिन परिस्थितियों में सही निर्णय लेना होगा और दिमाग को शांत रखना होगा। भारत के लिए 79 मैच खेल चुकीं नवनीत ने कहा कि टीम को 23 जुलाई से शुरू हो रहे तोक्यो ओलंपिक के दौरान गल्तियों को कम करने की कोशिश करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने का कौशल और प्रतिभा है। मैदान पर हालांकि महत्वपूर्ण निर्णय लेना किसी भी टीम के लिए अहम होता है।इसलिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शांत रहना हमारे लिए बहुत जरूरी होगा।’’ इस 25 साल की खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यहां तक ​​​​कि एक गलत पास से भी हमारी मुश्किलें बढ़ सकती है।इसलिए, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपनी सोच स्पष्ट रखें और ओलंपिक के दौरान मैदान पर असहज गलतियां नहीं करें।’’

इसे भी पढ़ें: पांच सेट का कड़ा मुकाबला जीतकर सिटसिपास ने फ्रेंच ओपन में रचा इतिहास, फाइनल में हुई एंट्री

इस खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन यह सुनिश्चित कर रहा है कि सभी खिलाड़ी को मैदान पर उसकी भूमिका स्पष्ट हों। उन्होंने कहा, ‘‘ मैच वाले दिन खिलाड़ियों में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। कोच और कप्तान यह सुनिश्चित करते रहे हैं। हर कोई अपनी भूमिकाओं के बारे में जानता है। खिलाड़ियों को यह पता रहता है कि वे अपनी योजनाओं को कैसे अंजाम दे सकते हैं ताकि हमें मैचों के दौरान मैदान पर अच्छा तालमेल बैठाने में मदद मिले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपनी क्षमताओं को लेकर बारे में बहुत आश्वस्त हैं और यह मैच के दिन अपनी योजनाओं को ठीक से मैदान पर उतारने के बारे में है। अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं तो निश्चित तौर पर हम तोक्यो में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़