टीम को गो कार्टिंग सत्र के लिये ले गए स्टीफन कोंस्टेंटाइन

[email protected] । Feb 23 2017 1:43PM

अंडर 17 विश्व कप के संभावित युवा फुटबालरों को तनाव से दूर रखने के लिये भारतीय सीनियर टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन उन्हें गो कार्टिंग के मनोरंजक सत्र के लिये ले गए।

नयी दिल्ली। अंडर 17 विश्व कप के संभावित युवा फुटबालरों को तनाव से दूर रखने के लिये भारतीय सीनियर टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन उन्हें गो कार्टिंग के मनोरंजक सत्र के लिये ले गए। अंडर 17 टीम के पास कोई नियमित कोच नहीं है और कोंस्टेंटाइन तथा सहयोगी स्टाफ ही उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं। इनमें खेल विज्ञान विशेषज्ञ डैनी डैगन, गोलकीपिंग कोच रोजारियो रामोस, राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच षणमुघम वेंकटेश के साथ एआईएफएफ के तकनीकी निदेशक सावियो मेडेरिया शामिल है।

कोंस्टेंटाइन ने एआईएफएफ डाटकाम से कहा, ''लड़कों को कुछ मनोरंजन के लिये ले जाना हमेशा अच्छा होता है। मैं नहीं जानता कि सबसे तेज कार किसने दौड़ाई लेकिन कोई स्टाफ सदस्य था।'’ खिलाड़ी अनिकेत जाधव ने कहा, ''हम अभ्यास सत्र की तैयारी कर रहे थे कि कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने हमें बताया कि हम गो कार्टिंग के लिये जा रहे हैं। हमारे लिये यह कुछ नया करने का मौका था और हमें इसमें खूब मजा आया।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़