Stimac ने कहा, स्थिरता और अनुशासन ने हमें तीन देशों के टूर्नामेंट में जीत दिलाई

Stimac
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

स्टिमक ने कहा, ‘‘लड़के शानदार रवैये के साथ खेले और समग्र माहौल भी बहुत सकारात्मक था। यह परिणाम है जो हमारे लिए सकारात्मकता पैदा करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह स्वदेश में हमारी लगातार पांचवीं जीत थी और यह हमारे लिए आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’’

मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने बुधवार को कहा कि स्थिरता और अनुशासन ने भारतीय फुटबॉल टीम को इम्फाल में तीन देशों के टूर्नामेंट में जीत हासिल करने में मदद की। म्यांमार और किर्गिस्तान को हराकर भारत चैंपियन बना था। स्टिमक ने कहा, ‘‘लड़के शानदार रवैये के साथ खेले और समग्र माहौल भी बहुत सकारात्मक था। यह परिणाम है जो हमारे लिए सकारात्मकता पैदा करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह स्वदेश में हमारी लगातार पांचवीं जीत थी और यह हमारे लिए आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’’

भारतीय कोच ने कहा, ‘‘हम बहुत स्थिर और अनुशासित थे और दूसरे हाफ में कुछ मिनटों के अलावा म्यांमार या किर्गिस्तान को कोई बड़ा अवसर नहीं दिया। हम उन क्षेत्रों में बेहतर कर सकते थे लेकिन लड़के लगातार सुधार कर रहे हैं।’’ स्टिमक ने मणिपुर को राष्ट्रीय टीम की शानदार मेजबानी के लिए धन्यवाद भी दिया। भारत ने म्यांमार (1-0) और अपने से बेहतर रैंकिंग वाले किर्गिस्तान (2-0) के खिलाफ न केवल अपने दोनों मैच जीते बल्कि मेजबान टीम के खिलाफ एक भी गोल नहीं हुआ। भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा, ‘‘इन दो मैचों को खेलकर अच्छा लगा और हमारे लिए दो जीत हासिल करना महत्वपूर्ण था। यह पहली बार है जब मैं मणिपुर में खेला था इसलिए यह एक बेहद खास अवसर था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़