वर्चुअल एफवन रेस में आखिरी स्थान पर स्टोक्स

Virtual Grand Prix F1

ICC की रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स रेडबुल के ड्राइवर के रूप में उतरे और 19 कारों के बीच उनकी कार ने 16वें स्थान से शुरुआत की। लेकिन शुरू में ही उनकी कार फिसलकर ट्रैक से बाहर चली गयी जिससे वह अंतिम स्थान पर चले गये इसमें सुधार नहीं कर पाये।

कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ने से वर्चुअल खेलों में हाथ आजमा रहे इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स का फार्मूला वन

इसे भी पढ़ें: विश्व बैडमिंटन महासंघ ने जुलाई तक सारे टूर्नामेंट स्थगित किये

में पदार्पण अनुकूल नहीं रहा और वह 19 खिलाड़ियों के बीच आखिरी स्थान पर रहे। पांच अप्रैल को हुई इस रेस में फार्मूला वन के कई पूर्व और वर्तमान ड्राइवरों ने भी हिस्सा लिया था। फेरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेकलर ने यह आभासी रेस जीती।

ICC की रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स रेडबुल के ड्राइवर के रूप में उतरे और 19 कारों के बीच उनकी कार ने 16वें स्थान से शुरुआत की। लेकिन शुरू में ही उनकी कार फिसलकर ट्रैक से बाहर चली गयी जिससे वह अंतिम स्थान पर चले गये इसमें सुधार नहीं कर पाये। स्टोक्स ने बाद में ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘भाग लेना मायने रखता है। यही बात मैं हमेशा अपने बच्चों को बताता हूं। ’’ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि वह इस ‘गेम’ के आदी हैं और स्टोक्स उन्हें अगली बार अपना जोड़ीदार बना सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़