पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने टेनिस को कहा अलविदा

tennis-star-maria-sharapova-announces-retirement
पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने बुधवार को टेनिस से संन्यास की घोषणा की। दुनिया की सबसे मशूहर महिला खिलाड़ियों में से एक शारापोवा ने ‘वोग’ और ‘वैनिटी फेयर’ मैग्जीन के लिये एक लेख में कहा, ‘‘टेनिस (को) मैं गुडबॉय कह रही हूं।’’

पेरिस। पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने बुधवार को टेनिस से संन्यास की घोषणा की। दुनिया की सबसे मशूहर महिला खिलाड़ियों में से एक शारापोवा ने ‘वोग’ और ‘वैनिटी फेयर’ मैग्जीन के लिये एक लेख में कहा, ‘‘टेनिस (को) मैं गुडबॉय कह रही हूं।’’

इसे भी पढ़ें: सानिया मिर्जा की शानदार वापसी, कैरोलिन गर्सिया के साथ दुबई ओपन के प्री-क्वार्टर्स में पहुंचीं

इस रूसी स्टार ने कहा, ‘‘28 साल और पांच ग्रैंडस्लैम खिताबों के बाद, हालांकि, मैं एक और ऊचांई चढ़ने - पूरी तरह से अलग सफर की प्रतिस्पर्धा के लिये तैयार हूं।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़