पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने टेनिस को कहा अलविदा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 26, 2020 7:24PM
पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने बुधवार को टेनिस से संन्यास की घोषणा की। दुनिया की सबसे मशूहर महिला खिलाड़ियों में से एक शारापोवा ने ‘वोग’ और ‘वैनिटी फेयर’ मैग्जीन के लिये एक लेख में कहा, ‘‘टेनिस (को) मैं गुडबॉय कह रही हूं।’’
पेरिस। पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने बुधवार को टेनिस से संन्यास की घोषणा की। दुनिया की सबसे मशूहर महिला खिलाड़ियों में से एक शारापोवा ने ‘वोग’ और ‘वैनिटी फेयर’ मैग्जीन के लिये एक लेख में कहा, ‘‘टेनिस (को) मैं गुडबॉय कह रही हूं।’’
इस रूसी स्टार ने कहा, ‘‘28 साल और पांच ग्रैंडस्लैम खिताबों के बाद, हालांकि, मैं एक और ऊचांई चढ़ने - पूरी तरह से अलग सफर की प्रतिस्पर्धा के लिये तैयार हूं।’’
🏆🏆 Our 2-time #RolandGarros champion "is saying goodbye".
— Roland-Garros (@rolandgarros) February 26, 2020
All the best for your future @MariaSharapova 🙏 pic.twitter.com/9UXR4mTLIv
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़