PCB की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने उमर को दो उल्लंघन के लिये आरोपित किया

umar_akmal

उमर को 20 फरवरी को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था और पाकिस्तान सुपर लीग में उनकी फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलने से रोक दिया गया था।

कराची। पाकिस्तान के विवादास्पद बल्लेबाज उमर अकमल को शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के दो अलग उल्लघंन के लिये आरोपित किया गया। उमर को 20 फरवरी को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था और पाकिस्तान सुपर लीग में उनकी फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलने से रोक दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, अब तक 481 मामले आये सामने

उन्हें पीसीबी के सतर्कता और सुरक्षा विभाग (बिना किसी देरी के) को भ्रष्ट पेशकश का खुलासा करने में असफल रहने के लिये आरोपित किया गया है। चार्जशीट 17 मार्च को जारी की गयी और उन्हें जवाब देने के लिये 31 मार्च तक का समय दिया गया है। यह पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के 2.4.4 के अंतर्गत उल्लघंन था। भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अनुबंध 6.2 के अनुसार 2.4.4 के अंतर्गत दोषी पाये जाने वालों के लिये कम से कम छह महीने और अधिकतम आजीवन सजा का प्रावधान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़