कोरोना की वजह से इंग्लैंड के महान पूर्व फुटबॉलर नोरमैन हंटर की मौत

hunter

कोरोना वायरस से महान फुटबालर हंटर की मौत हो गई।क्लब के बयान के अनुसार, ‘‘नोरमैन हंटर को कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

लंदन। लीड्स यूनाइटेड फुटबाल क्लब ने शुक्रवार को घोषणा की कि महान फुटबालर नोरमैन हंटर की कोरोना वायरस से मौत हो गयी। वह 76 वर्ष के थे। इंग्लैंड की 1966 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य नोरमैन हंटर पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे।

हंटर विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे लेकिन उन्हें मैदान पर नहीं उतारा गया था। उन्होंने लीड्स को दो इंग्लिश खिताब दिलाये थे। क्लब के बयान के अनुसार, ‘‘नोरमैन हंटर को कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़