फेरिट क्रिकेट बैश लीग से जुड़े ये तीन खिलाड़ी, एमेच्योर क्रिकेटरों को देंगे कोचिंग

these-three-players-associated-with-the-ferrit-cricket-bash-league-will-give-coaching-to-the-amateur-cricketers

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार एफसीबी एमेच्योर क्रिकेटरों की लीग है जिसके लिये दिल्ली स्तर के ट्रायल गुरुवार को यहां करनैल सिंह स्टेडियम में शुरू हुए जो आठ अप्रैल तक चलेंगे। इस अवसर पर एफसीबी के साथ कोच के रूप में जुड़े पूर्व टेस्ट क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे।

नयी दिल्ली।टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान उन क्रिकेटरों में शामिल हैं जो एमेच्योर क्रिकेटरों की पहली स्वतंत्र क्रिकेट लीग फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) के लिये चुने गये खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे।

इसे भी पढ़ें: एशेज से पहले हेजलवुड ने कहा, व्यस्त कार्यक्रम के कारण सभी मैच खेलना असंभव

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार एफसीबी एमेच्योर क्रिकेटरों की लीग है जिसके लिये दिल्ली स्तर के ट्रायल गुरुवार को यहां करनैल सिंह स्टेडियम में शुरू हुए जो आठ अप्रैल तक चलेंगे। इस अवसर पर एफसीबी के साथ कोच के रूप में जुड़े पूर्व टेस्ट क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे। 

इसे भी पढ़ें: विश्वकप देखने के हैं शौकीन तो जल्द खरीदें टिकट, दूसरे दौर की बिक्री शुरू

प्रवीण ने इस अवसर पर उम्मीद जतायी कि इस लीग से भारत के एमेच्योर क्रिकेटरों को भी दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।उन्होंने कहा, ‘‘इन युवाओं के जज्बे को देखना हमारे लिये शानदार अनुभव है। यह सफर अभी शुरू हुआ है और जल्द ही दुनिया भारत के इन एमेच्योर क्रिकेटरों की प्रतिभा से अवगत होगी। मैं इस मुहिम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस करता हूं।’’

विज्ञप्ति के अनुसार नोएडा में पांच से सात अप्रैल और लखनऊ में सात अप्रैल को ट्रायल होंगे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़