सहवाग से पृथ्वी शॉ की तुलना करने से पहले दो बार सोचो: गौतम गंभीर

think-twice-before-comparing-shaw-to-sehwag-says-gautam-gambhir
[email protected] । Oct 10 2018 8:33PM

भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को उनके पूर्व सलामी साझेदार वीरेंद्र सहवाग से इस युवा की तुलना करने से पहले दो बार सोचना चाहिए।

मुंबई। भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को उनके पूर्व सलामी साझेदार वीरेंद्र सहवाग से इस युवा की तुलना करने से पहले दो बार सोचना चाहिए। पृथ्वी ने राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में पदार्पण करते हुए शतकीय पारी खेली थी।

गंभीर ने एक कार्यक्रम के इतर बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘जो भी पृथ्वी की तुलना सहवाग से कर रहा है, उसे तुलना करने से पहले दो बार सोचना चाहिए। आखिर में आपको किसी की तुलना किसी से नहीं करनी चाहिए। पृथ्वी ने अपना करियर अभी शुरू ही किया है और अभी उसे लंबा सफर तय करना है। मैं कभी भी तुलना में विश्वास नहीं करता।’

उन्होंने कहा, ‘पृथ्वी अलग प्रतिभा का खिलाड़ी है और सहवाग की अपनी विशेषता है। पृथ्वी ने अभी अपना करियर शुरू किया है जबकि सहवाग जैसा खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेल चुका है।’ गंभीर ने कहा, ‘निश्चित रूप से वह (पृथ्वी) प्रभावशाली है। वह काफी प्रतिभाशाली है और इसलिये वह खेल रहा है। सबसे अहम चीज है कि उसे अपना टेस्ट करियर अच्छी तरह से शुरू किया है लेकिन आगे उसे कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़