तोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का अमेरिका में होगा सीधा प्रसारण

Tokyo Olympics

तोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का अमेरिका में सीधा प्रसारण किया जाएगा। एनबीसी ओलंपिक प्रोडक्शन के कार्यकारी प्रोड्यूसर और अध्यक्ष मोली सोलोमन ने कहा कि महामारी के बीच हो रहे ओलंपिक के महत्व को देखते हुए पहली बार उद्घाटन समारोह का सुबह सीधा प्रसारण करने का फैसला किया गया है।

वाशिंगटन। तोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का अमेरिका में सीधा प्रसारण किया जायेगा। तोक्यो चूंकि न्यूयॉर्क से 13 घंटे आगे है लिहाजा अमेरिकी दर्शक 23 जुलाई को होने वाला यह समारोह सुबह सात बजे एनबीसी पर और चार बजे लॉस एंजिलिस में देखेंगे।

इसे भी पढ़ें: 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की बुशरा और अर्जुन ने जीते दो स्वर्ण पदक

एनबीसी ओलंपिक प्रोडक्शन के कार्यकारी प्रोड्यूसर और अध्यक्ष मोली सोलोमन ने कहा कि महामारी के बीच हो रहे ओलंपिक के महत्व को देखते हुए पहली बार उद्घाटन समारोह का सुबह सीधा प्रसारण करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा ,‘‘ कोरोना महामारी में लोगों का जीवन बदल गया है।इतने महीने लॉकडाउन में रहने के बाद ओलंपिक का महत्व बदल गया है। यह स्पष्ट है कि खेलों में यह अतुल्य ओलंपिक होंगे जब महामारी के बाद यूं विश्व एकजुट होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़