Western & Southern Open Tennis Tournament: शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वियातेक और Carlos Alcaraz सेमीफाइनल में

carlos alcaraz
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

सेमीफाइनल में उनका मुकाबला हुबर्ट हर्काज से होगा। अल्कराज ने पिछले सप्ताह टोरंटो में हर्काज को हराया था। स्वियातेक ने खराब शुरुआत और चेयर अंपायर के साथ विवाद से उबरते हुए विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंड्रोसोवा को 7-6, 6-1 से हराया। सेमीफाइनल में स्वियातेक का सामना अमेरिका की सातवीं वरीयता प्राप्त कोको गॉफ से होगा।

मेसन। महिला वर्ग में शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक और पुरुष वर्ग में नंबर एक कार्लोस अल्कराज ने संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच को हालांकि अंतिम चार में जगह बनाने के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने अमेरिका के नौवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज को 6-0, 6-4 से हराया। सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना 2021 के चैंपियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। शीर्ष वरीयता प्राप्त अल्काराज़ ने ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायर मैक्स परसेल की उलटफेर की कोशिश को नाकाम करते हुए 4-6, 6-3, 6-4 से जीतदर्ज की।

सेमीफाइनल में उनका मुकाबला हुबर्ट हर्काज से होगा। अल्कराज ने पिछले सप्ताह टोरंटो में हर्काज को हराया था। स्वियातेक ने खराब शुरुआत और चेयर अंपायर के साथ विवाद से उबरते हुए विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंड्रोसोवा को 7-6, 6-1 से हराया। सेमीफाइनल में स्वियातेक का सामना अमेरिका की सातवीं वरीयता प्राप्त कोको गॉफ से होगा। गॉफ ने जैस्मीन पाओलिनी को 6-3, 6-2 से पराजित किया। महिला वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल आर्यना सबालेंका और करोलिना मुचोवाके बीच खेला जाएगा। दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका ने पांचवीं वरीय ओन्स जाबेउर को 7-5, 6-3 से हराकर लगातार दूसरे साल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुचोवा ने मैरी बुजुकोवा के जांघ की चोट के कारण हटने से सेमीफाइनल में जगह बनाई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़