आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने फिलिप ह्यूज को पांचवीं बरसी पर श्रद्धांजलि दी

tribute-to-cricketer-philip-hughes-on-fifth-anniversary
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 25 नवंबर 2014 को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान ह्यूज को सीन एबोट का बाउंसर लगा था । उन्होंने हेलमेट पहना था लेकिन गेंद उनके बायें कान के ठीक नीचे वाले हिस्से पर लगी जो ढका हुआ नहीं था ।

मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने फिलीप ह्यूज की पांचवीं बरसी पर उन्हें श्रृद्धांजलि दी । ह्यूज का एक घरेलू मैच में शार्ट पिच गेंद लगने के कारण निधन हो गया था । सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 25 नवंबर 2014 को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान ह्यूज को सीन एबोट का बाउंसर लगा था । उन्होंने हेलमेट पहना था लेकिन गेंद उनके बायें कान के ठीक नीचे वाले हिस्से पर लगी जो ढका हुआ नहीं था। 

इसे भी पढ़ें: युवा जोश के साथ पाक के खिलाड़ी स्मिथ और वार्नर के अनुभव को देंगे चुनौती

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबटर्स ने कहा ,‘‘ पिछले पांच साल में ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा जब आस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत को फिल की कमी नहीं खली हो।’’ ह्यूज ने आस्ट्रेलिया के लिये 25 टेस्ट और 24 वनडे मैच खेले थे । उन्होंने इंग्लैंड में काफी समय काउंटी क्रिकेट भी खेला। 

इसे भी पढ़ें: मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के ये तीन खिलाड़ी, क्रिकेट से लिया ब्रेक

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़