गोल्डन ग्लव ऑफ वोज्वोदिना युवा मुक्केबाजी में भारत के दो पदक पक्के

Two medals assured for India at Golden Gloves boxing
[email protected] । Jul 13 2018 4:17PM

आकाश कुमार (56 किग्रा) और ललिता (69 किग्रा) ने सर्बिया में चल रहे 36 वें गोल्डन ग्लव ऑफ वोज्वोदिना युवा मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत के दो पदक पक्के कर दिए। आ

नयी दिल्ली। आकाश कुमार (56 किग्रा) और ललिता (69 किग्रा) ने सर्बिया में चल रहे 36 वें गोल्डन ग्लव ऑफ वोज्वोदिना युवा मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत के दो पदक पक्के कर दिए। आकाश ने मोंटेनेग्रो के एडिन अल्कोविक को 4-1 से जबकि ललिता ने रूस की विक्तोरिया बिरेवा को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।

हालांकि एक अन्य भारतीय महिला मुक्केबाज जोनी (60 किग्रा) जर्मनी की स्टेफानी बर्ज से हार गयीं। पुरूषों के 69 किग्रा वर्ग में विजयदीप ने रोमानिया के मारियस सिटू को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। अंकित (60 किग्रा) ने भी कजाकिस्तान के बेक स्पान्दियर को 5-0 से हराया। नितिन कुमार (75 किग्रा) भी रोमानिया के साइमन फ्लोरिन को 4-1 से परास्त कर आगे बढ़े। महिलाओं के ड्रॉ में अनामिका (51 किग्रा) ने हंगरी की हाना लैकोटर को हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़