आखिरी विश्व चैम्पियनशिप में बोल्ट की नजरें सुनहरे प्रदर्शन को दोहराने पर

Usain Bolt eyes final hurrah at IAAF World Championships
[email protected] । Jul 31 2017 3:18PM

चैम्पियन फर्राटा धावक उसेन बोल्ट जब इस सप्ताह लंदन में आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप के लिये उतरेंगे तो उनकी नजरें रिकार्ड पीले तमगों के साथ ट्रैक को अलविदा कहने पर होंगी।

लंदन। चैम्पियन फर्राटा धावक उसेन बोल्ट जब इस सप्ताह लंदन में आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप के लिये उतरेंगे तो उनकी नजरें रिकार्ड पीले तमगों के साथ ट्रैक को अलविदा कहने पर होंगी। बीजिंग ओलंपिक 2008 में दोहरे व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने के बाद से बोल्ट का फर्राटा दौड़ में दबदबा रहा है। उन्होंने छह ओलंपिक स्वर्ण और 11 विश्व खिताब जीते। बर्लिन में 2009 विश्व चैम्पियनशिप में 100 और 200 मीटर का खिताब क्रमश: 9.58 और 19.19 सेकंड में जीतने वाले बोल्ट ने 2011, 2013, 2015 में 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले खिताब जीते। 

उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में भी तीनों स्वर्ण अपने नाम किये। बोल्ट ने हाल ही में मोनाको में कहा, ''मेरा मुख्य लक्ष्य लंदन में जीतना है। मैं जीत के साथ विदा लेना चाहता हूं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़