UTT अकेले भारत को TT की महाशक्ति नहीं बना सकता: पूर्व कोच एंजेल

UTT alone cannot make India Table Tennis powerhouse
[email protected] । Jul 22 2017 3:58PM

भारत के पूर्व कोच पीटर एंजेल ने कहा कि एक महीने लंबी अंतरराष्ट्रीय लीग भारतीय टेबल टेनिस को बढावा देगी लेकिन देश को खेल में महाशक्ति बनाने के लिये यह अकेले काफी नहीं है।

नयी दिल्ली। भारत के पूर्व कोच पीटर एंजेल ने कहा कि एक महीने लंबी अंतरराष्ट्रीय लीग भारतीय टेबल टेनिस को बढावा देगी लेकिन देश को खेल में महाशक्ति बनाने के लिये यह अकेले काफी नहीं है। एंजेल पहली अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग में आरपीएसजी मावेरिक्स के कोच हैं। वह 2014 एशियाई खेलों तक भारतीय टीम के कोच थे।

उन्होंने कहा, 'लीग का आयोजन विश्व स्तरीय है और यूरोपीय लीग से बेहतर है। आने वाले समय में यह बहुत बड़ी होगी लेकिन इससे सारी समस्यायें खत्म नहीं हो जायेंगी। आपको खिलाड़ियों का बड़ा पूल चाहिये।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़