वड़ोदरा करेगा आठवीं अंतरराष्ट्रीय मैराथन की मेजबानी, रुपानी दिखाएंगे हरी झंडी

vadodara-to-host-8th-international-marathon-jan-6
[email protected] । Jan 5 2019 4:08PM

वड़ोदरा अंतरराष्ट्रीय मैराथन के चेयरमैन तेजल अमीन ने शनिवार को कहा कि करीब एक लाख दो हजार प्रतिभागियों ने इसमें भाग लेने के लिये पंजीकरण कराया है जबकि पिछले साल इसमें 92 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था।

वड़ोदरा। वड़ोदर रविवार को आठवीं अंतरराष्ट्रीय मैराथन की मेजबानी के लिये तैयार है जिसका आयोजन चार वर्गों में किया जायेगा। मुख्यमंत्री विजय रूपानी मैराथन को हरी झंडी देंगे जिसमें एक लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है। वड़ोदरा अंतरराष्ट्रीय मैराथन के चेयरमैन तेजल अमीन ने शनिवार को कहा, ‘करीब एक लाख दो हजार प्रतिभागियों ने इसमें भाग लेने के लिये पंजीकरण कराया है जबकि पिछले साल इसमें 92 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था।’

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के मैराथन दौरे में शाह फूंकेंगे भाजपा का चुनावी शंख

यह मैराथन 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी और पांच किमी वर्ग में करायी जायेगी। अन्य वर्गों में ‘दिव्यांग पैरालंपिक रन’, ‘स्वच्छता रन’, ‘प्लेज रन’ और ‘जवान रन’ भी आयोजित की जायेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़