वसुंधरा राजे ने ओलंपिक में पदक जीतने पर सिंधु को दी बधाई

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 20, 2016 11:49AM
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को रियो ओलंपिक में भारत के लिए रजत पदक जीतने पर बधाई दी है। राजे ने बैडमिंटन के महिला एकल में रजत पदक जीतने पर ट्वीटर एवं फेसबुक के माध्यम से सिंधु को बधाई दी।
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को रियो ओलंपिक में भारत के लिए रजत पदक जीतने पर बधाई दी है। राजे ने बैडमिंटन के महिला एकल में रजत पदक जीतने पर ट्वीटर एवं फेसबुक के माध्यम से सिंधु को बधाई दी।
अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधु ने कड़ी मेहनत, निष्ठा एवं धर्य से यह पदक जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़