इंग्लैंड सीरीज खेलेंगे विराट कोहली, अंबाती रायुडू का खेलना संदिग्ध

Virat Kohli clears YoYo test; Ambati Rayudu fails, set to be dropped from England tour
[email protected] । Jun 16 2018 9:03AM

भारतीय कप्तान विराट कोहली का आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 श्रृंखला खेलना तय है लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू नाकाम रहे और इंग्लैंड दौरे से बाहर रह सकते हैं।

बेंगलूरू। भारतीय कप्तान विराट कोहली का आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 श्रृंखला खेलना तय है लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू नाकाम रहे और इंग्लैंड दौरे से बाहर रह सकते हैं। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने यो यो टेस्ट पास कर लिया है। इंग्लैंड जाने वाली टीम में सिर्फ अंबाती रायुडू हैं जो इसमें नाकाम रहे। उनका स्कोर 16–1 से कम था जो भारत ए टीम के लिये मानक रखा गया है। रायुडू को टीम से बाहर किया जायेगा।’

रायुडू ने डेढ साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की थी। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत के सूत्रधारों में शामिल रायुडू का स्कोर 14 के आसपास रहा। ब्रिटेन जाने वाली टीम को आज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बुलाया गया था। पहली बैच में कोहली, एम एस धोनी और भुवनेश्वर कुमार के यो यो टेस्ट हुए। कोहली, धोनी, भुवनेश्वर, केदार जाधव और सुरेश रैना ने आसानी से टेस्ट पास कर लिया।

इसके बाद जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मनीष पांडे टेस्ट के लिये गए। भारतीय टीम 27 और 29 जून को आयरलैंड से टी20 मैच खेलेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़