पुलवामा हमले के बाद कोहली ने किया भारतीय खेल सम्मान का आयोजन स्थगित

virat-kohli-postpones-indian-sports-honours-as-a-mark-of-respect
[email protected] । Feb 16 2019 2:15PM

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए इस भीषण आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गये थे तथा कई बुरी तरह से घायल हो गये।

नयी दिल्ली। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में शनिवार को आयोजित होने वाले आरपी-एसजी भारतीय खेल सम्मान (आईएसएच) कार्यक्रम को स्थगित दिया है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए इस भीषण आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गये थे तथा कई बुरी तरह से घायल हो गये। भारतीय खेल सम्मान आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप और विराट कोहली फाउंडेशन का संयुक्त प्रयास है।

इसे भी पढ़ें: खेल जगत से जुड़े लोगों और खिलाड़ियों ने की पुलवामा हमले की निंदा

कोहली ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि आरपी-एसजी भारतीय खेल सम्मान के आयोजन को रद्द कर दिया गया है। जो बड़ी क्षति हुई है उससे हम सब आहत हैं और इसलिए हम शनिवार को आयोजित होने वाले इस सम्मान को रद्द कर रहे हैं। कोहली के साथ ही समूचे भारतीय खेल जगत ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की है। विराट कोहली फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, ‘आरपी-एसजी भारतीय खेल सम्मान का आयोजन शनिवार रात को होना था लेकिन पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों के सम्मान में इसे स्थगित कर दिया गया है।’

इसे भी पढ़ें: सेक्युलर नेताओं से सोनू निगम का सवाल, आप दुःख क्यों मना रहे?

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियों को शामिल होना था। सम्मान समारोह से जुड़े हर साझेदार, सभी खिलाड़ियों और प्रतिनिधियों को इसकी सूचना दे दी गयी है। जब भारत अपने जवानों की शहादत पर शोक मना रहा है, ऐसे समय में हमें कार्यक्रम की मेजबानी करना स्वीकार्य नहीं है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़