साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनगिडी बोले, विशेष था कोहली का विकेट

Virat Kohli''s Wicket Was Special, Says Lungi Ngidi

क्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने आज कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली

सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने आज कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को पगबाधा आउट करना उनके लिये विशेष पल था। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे एनगिडी ने 39 रन देकर छह विकेट लिये जिससे भारतीय टीम 151 रन पर आउट हो गयी और उनकी टीम श्रृंखला 2-0 से जीतने में सफल रही। 

मैन आफ द मैच बने एनगिडी ने कहा, ‘‘मेरे लिये विशेष पल कप्तान का विकेट रहा। वह बहुत खास क्षण था तथा मैंने उन्हें गेंदबाजी करने के लिये कड़ी मेहनत की थी और अपनी रणनीति अच्छी तरह से बनायी थी। आखिर में मैं उनका विकेट लेने में सफल रहा जो मेरे लिये काफी मायने रखता है।’ एनगिडी अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे थे और दर्शकों ने उनकी जमकर हौसलाअफजाई की विशेषकर तब जब उन्होंने कोहली का विकेट लिया। पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस करने के लिये दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

एनगिडी ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इसे बयां करना मुश्किल है। मुझे इसकी आदत नहीं थी इसलिए जब भी ऐसा होता तो मुझे अजीब सा महसूस होता और मैं नर्वस भी हो जाता। जब लोग आपके काम की प्रशंसा करते हैं तो यह वास्तव में सम्मान होता है। इसलिए इसे बयां करना कठिन है।’

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़