वालवोलाइन ने विराट कोहली को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 14, 2016 4:52PM
इंजन आयल कंपनी वालवोलाइन क्यूमिंस इंडिया ने देश में अपनी प्रतिस्पर्धा की इच्छा को व्यक्त करने के लिये भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड दूत नियुक्त किया है।
नयी दिल्ली। इंजन आयल कंपनी वालवोलाइन क्यूमिंस इंडिया ने देश में अपनी प्रतिस्पर्धा की इच्छा को व्यक्त करने के लिये भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड दूत नियुक्त किया है। इस जुड़ाव के अंतर्गत कोहली वालवोलाइन इंजन आयल्स एवं ल्यूब्रीकेंट्स रेंज का चेहरा होंगे।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कालिया ने कहा कि विराट उन्हीं मूल्यों के प्रतीक हैं जिस पर वालवोलाइन क्यूमिंस काम करती है जो उत्कृष्टता, उच्च प्रदर्शन और गुणवत्ता को दर्शाती है।कोहली ने इस जुड़ाव के बारे में कहा कि वे इस करार से काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़