वकार के रवैये से टीम में असंतोष फैला: रज्जाक

कराची। टीम से बाहर हरफनमौला अब्दुल रज्जाक ने राष्ट्रीय टीम के निवर्तमान कोच वकार युनूस पर पाकिस्तान क्रिकेट को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है। अपने पूर्व कप्तान और साथी खिलाड़ी पर आरोप लगाते हुए रज्जाक ने एक इंटरव्यू में कहा कि दूसरों को दोष देने और नाकामी के बहाने तलाशने की बजाय वकार को समझना चाहिये कि पाकिस्तान क्रिकेट के पतन के लिये वह दोषी है। उन्होंने कहा, ''इसमें कोई छिपी हुई बात नहीं है और मैने खुद देखा है कि वकार कभी टीम में सीनियर खिलाड़ियों को नहीं चाहता था और ना ही उनकी इज्जत की। उसने कभी खिलाड़ियों के साथ समान बर्ताव नहीं किया जिससे टीम में असंतोष पैदा हुआ।’’
उन्होंने कहा, ''वह खिलाड़ियों में असुरक्षा पैदा करने के लिये दोषी है। वह उनमें आत्मविश्वास पैदा नहीं कर सका।’’ उन्होंने कहा कि वकार की पसंद नापसंद से टीम में असंतुलन पैदा हुआ। उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान यदि वनडे क्रिकेट में सबसे नीचे खिसक गया है तो कौन जिम्मेदार है। वही लोग जो पिछले छह साल साल से खेल रहे हैं तो वे बोर्ड को क्या सलाह देंगे।''
अन्य न्यूज़