इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है पाकिस्तान का गेंदबाजी कोच

waqar-younis-likely-to-be-appointed-as-pakistan-bowling-coach
[email protected] । Aug 30 2019 11:26AM

पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनिस पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के नए गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जा सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पांच सदस्यीय पैनल ने गुरुवार को उम्मीदवारों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की। वकार को कोच नियुक्त करने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि एक अन्य पूर्व टेस्ट गेंदबाज मोहम्मद अकरम ने अपना आवेदन वापस ले लिया है जबकि इंतिखाब आलम की अगुआई वाले पीसीबी पैनल ने एक अन्य पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज जलालुद्दीन को साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए आमंत्रित नहीं किया।

कराची। पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनिस पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के नए गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जा सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पांच सदस्यीय पैनल ने गुरुवार को उम्मीदवारों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की। वकार को कोच नियुक्त करने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि एक अन्य पूर्व टेस्ट गेंदबाज मोहम्मद अकरम ने अपना आवेदन वापस ले लिया है जबकि इंतिखाब आलम की अगुआई वाले पीसीबी पैनल ने एक अन्य पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज जलालुद्दीन को साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए आमंत्रित नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की जगह ये होंगे इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच

पीसीबी पैनल ने मुख्य कोच के पद के लिए भी साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक और पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान निजी तौर पर मुख्य कोच के पद के लिए पेश हुए जबकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोन्स ने स्काइप के जरिए इंटरव्यू दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़