थाईलैंड के वेनहेंग मुक्केबाज मेवेदर की रिकॉर्ड पारी से हैं एक कदम दूर
[email protected] । Feb 27 2018 11:27AM
मुक्केबाजी विश्व के बाहर अनजान थाईलैंड के वेनहेंग मेनायोथिन महान मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर के 50 फाइट तक अजेय रहने के रिकार्ड की बराबरी से सिर्फ एक जीत दूर हैं
बैंकाक। मुक्केबाजी विश्व के बाहर अनजान थाईलैंड के वेनहेंग मेनायोथिन महान मुक्केबाज फ्लायड मेवेदर के 50 फाइट तक अजेय रहने के रिकार्ड की बराबरी से सिर्फ एक जीत दूर हैं जो उन्हें खेल के महानतम खिलाड़ियों के बीच जगह दिलाएगा। पांच फीट दो इंच लंबे और मात्र 47 –5 किग्रा के वेनहेंग कद में कम लंबे, कम वजन वाले और मेवेदर से कहीं कम कमाने वाले हैं।
मेवेदर पिछले साल संन्यास से वापसी करते हुए एमएमए स्टार कोनोर मैकग्रेगर से भिड़े थे जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ डालर मिले थे। वेनहेंग के पास अब मेवेदर के 50-0 के रिकार्ड की बराबरी करने का मौका है। वेनहेंग का 50वां मुकाबला अप्रैल या मई में पनामा के लिराय एस्ट्राडा के खिलाफ थाईलैंड में होगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़