एविन लुईस के नाबाद 99 रन से वेस्टइंडीज की आसान जीत

west-indies-easy-victory-by-99-runs-by-evin-lewis
[email protected] । Jan 8 2020 2:23PM

सलामी बल्लेबाज एविन लुईस के नाबाद 99 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। आयरलैंड को 180 रन पर ढेर करने के बाद वेस्टइंडीज ने 33.2ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाकर जीत दर्ज की।आयरलैंड की ओर से आफ स्पिनर सिमी सिंह ने 44 रन देकर दो विकेट चटकाए।

ब्रिजटाउन (बारबडोस)। सलामी बल्लेबाज एविन लुईस एक रन से शतक से चूक गए लेकिन उनके नाबाद 99 रन की बदौलत वेस्टइंडीज ने मंगलवार को यहां केनसिंगटन ओवल में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। बायें हाथ के बल्लेबाज लुईस ने 99 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के मारे।

इसे भी पढ़ें: हार के बाद श्रीलंका को लगा एक और झटका, तेज गेंदबाज उदाना तीसरे टी20 से बाहर

आयरलैंड को 180 रन पर ढेर करने के बाद वेस्टइंडीज ने 33.2 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाकर जीत दर्ज की। लुईस के पास अपना तीसरा एकदिवसीय शतक जड़ने का मौका था। स्कोर बराबर हो चुके थे और लुईस को शतक के लिए पांच रन की जरूरत थी। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने बैरी मैकार्थी की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से मारा लेकिन चार रन ही जुटा सके। आयरलैंड की ओर से आफ स्पिनर सिमी सिंह ने 44 रन देकर दो विकेट चटकाए।

इसे भी पढ़ें: पिछले दो साल में बेहतरीन T20 गेंदबाज बना भारत का यह खिलाड़ी

इससे पहले तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (32 रन पर चार विकेट), हेडन वाल्श (30 रन पर दो विकेट) और शेल्डन कोटरेल (39 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम 47वें ओवर में 180 रन पर ढेर हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर आयरलैंड के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 31 रन बनाए। आयरलैंड के आठ बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचने में सफल रहे लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टकर और मार्क एडेयर (29) ने सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। श्रृंखला का दूसरा मैच गुरुवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़