हार के बाद श्रीलंका को लगा एक और झटका, तेज गेंदबाज उदाना तीसरे टी20 से बाहर

sri-lanka-s-injured-fast-bowler-udana-out-of-third-t20
[email protected] । Jan 8 2020 12:33PM

श्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने संकेत दिए हैं कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना के शुक्रवार को भारत के खिलाफ पुणे में तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने की संभावना नहीं है। श्रीलंका की टीम ने यह मैच सात विकेट से गंवाया और वह तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रही है।

इंदौर। श्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने संकेत दिए हैं कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना के शुक्रवार को भारत के खिलाफ पुणे में तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने की संभावना नहीं है। उदाना को वार्म अप सत्र के दौरान पीठ में चोट लगी थी। भारत के खिलाफ मंगलवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 143 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए श्रीलंका को उदाना की सेवाएं नहीं मिली थी जब यह तेज गेंदबाज श्रीलंका के गेंदबाजी के लिए उतरने से ठीक पहले चोटिल हो गया था।

इसे भी पढ़ें: पिछले दो साल में बेहतरीन T20 गेंदबाज बना भारत का यह खिलाड़ी

श्रीलंका की टीम ने यह मैच सात विकेट से गंवाया और वह तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रही है। श्रीलंका के कोच आर्थर ने कहा, ‘‘देखिए, मैं डाक्टर नहीं हूं। ड्रेसिंग रूम में वह काफी दर्द में था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि उसे क्या चोट लगी है। मैं सिर्फ इतनी उम्मीद कर रहा हूं कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में खेल पाएगा।’’ श्रीलंका का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है और ऐसे में आर्थर उदाना को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते जो हाल के समय में श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: टिम पेन को भारत के खिलाफ शानदार सीरीज की उम्मीद, बदला लेने की नहीं सोच रहे

पिछले महीने श्रीलंका के मुख्य कोच बनाए गए दक्षिण अफ्रीका के आर्थर ने कहा, ‘‘हमने इतना अधिक क्रिकेट खेलना है इसलिए मैं उसके लिए सिर्फ सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर सकता हूं। उसकी पीठ में तकलीफ है।’’ श्रीलंका ने लगातार दूसरे मैच में अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को मौका नहीं दियाजिन्होंने 16 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है। यह पूछने पर कि क्या पुणे में अंतिम मैच में मैथ्यूज को मौका मिलेगा, आर्थर ने कहा, ‘‘इस बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद, सभी खिलाड़ियों के पास खेलने का मौका है।’’ गुवाहाटी में श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत के खिलाफ 10 साल से अधिक समय में किसी भी प्रारूप में द्विपक्षीय श्रृंखला जीतने में विफल रही श्रीलंका की टीम पुणे में श्रृंखला 1-1 से बराबर करने की कोशिश करेगी।


इसे भी देखें- खेलों  के लिहाज से कैसा रहा साल 2019 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़