न्यूजीलैंड लौटे केन विलियमसन, CSK के खिलाफ भुवनेश्वर करेंगे कप्तानी

williamson-returns-new-zealand-bhuvneshwar-to-lead-srh-against-csk
[email protected] । Apr 23 2019 7:02PM

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार आज के मैच में टीम की कमान संभालेंगे। न्यूजीलैंड का यह कप्तान चोट के कारण इस सत्र के कुछ मैचों में पहले भी टीम से बाहर था।

चेन्नई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मैदान पर नहीं उतर पायेंगे। यह पता चला है कि वह निजी कारणों से न्यूजीलैंड लौट गये। वह 27 अप्रैल को राजस्थान रायल्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच से पहले टीम के साथ जुड़ सकते है। 

इसे भी पढ़ें: अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे कोलकाता और हैदराबाद

विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार आज के मैच में टीम की कमान संभालेंगे। न्यूजीलैंड का यह कप्तान चोट के कारण इस सत्र के कुछ मैचों में पहले भी टीम से बाहर था। सनराइजर्स की टीम चेन्नई और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज कर तालिका में चौथे स्थान पर है। टीम के नौ मैच में पांच जीत के साथ 10 अंक है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़