अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे कोलकाता और हैदराबाद

kolkata-and-hyderabad-will-try-to-get-their-campaign-back-on-track
[email protected] । Apr 20 2019 6:54PM

प्लेऑफ के लिये दौड़ कड़ी हो गयी है और ऐसे में दोनों टीमें जानती है कि रविवार का मैच उनके लिये कितना महत्वपूर्ण है। हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी में पूरी तरह से सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर (450 रन) और जॉनी बेयरस्टॉ (365 रन) पर निर्भर रही हैं।

हैदराबाद। आंद्रे रसेल के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद पिछले चार मैचों में हार झेलने वाला कोलकाता नाइटराइडर्स और अपने प्रदर्शन में निरंतरता के लिये जूझ रहा सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल मैच में रविवार को जब आमने सामने होंगे तो उनका लक्ष्य अपने अभियान को पटरी पर लाना होगा।  इन दोनों टीमों के अभी आठ आठ अंक हैं लेकिन हैदराबाद ने एक मैच कम खेला है। हैदराबाद ने लगातार तीन मैच गंवाने के बाद पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत दर्ज की। अब केकेआर भी इसी तरह से वापसी करने की कोशिश करेगा। 

प्लेऑफ के लिये दौड़ कड़ी हो गयी है और ऐसे में दोनों टीमें जानती है कि रविवार का मैच उनके लिये कितना महत्वपूर्ण है।  हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी में पूरी तरह से सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर (450 रन) और जॉनी बेयरस्टॉ (365 रन) पर निर्भर रही हैं। विश्व कप टीम में चुने गये विजय शंकर और कप्तान केन विलियमसन से भी टीम को बड़ी पारियों की उम्मीद है। बेयरस्टॉ ने हालांकि अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास मध्यक्रम में कुछ अच्छे बल्लेबाज हैं तथा डेविड और मैं शीर्ष क्रम में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। हमारे पास विश्व कप टीम में चुने गये खिलाड़ी हैं। यूसुफ पठान का रिकार्ड सब कुछ बयां करता है। यही वजह है कि उन्होंने पिछले दो सत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया।’’

इसे भी पढ़ें: विश्व कप के लिए स्टैंड बाई पर रखे गये नवदीप सैनी, ऋषभ पंत और अंबाती रायुडू

केकेआर भी कुछ खिलाड़ियों पर काफी निर्भर है और इनमें सबसे अहम नाम रसेल का है जिन्होंने अब तक 220.46 की औसत से 377 रन बनाये हैं जिसमें 39 छक्के शामिल हैं। रसेल ने ऊपरी क्रम में आने की इच्छा जतायी है और संभावना है कि परिस्थितियों के अनुसार उन्हें इस मैच में चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है। नितीश राणा (286), रोबिन उथप्पा (220) और क्रिस लिन (213) ने भी कुछ योगदान दिया है। मैच में सुनील नारायण और वार्नर तथा रसेल और राशिद खान के बीच की जंग पर सभी की निगाह टिकी रहेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़