Wimbledon 2025: फेबियो फोगनिनी को हराने में कार्लोस अल्काराज को करनी पड़ी मशक्कत

carlos alcaraz
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 1 2025 12:36PM

गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज को टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में अपने से 16 साल बड़े फेबियो फोगनिनी को हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिस कारण ये मुकाबला पांच सेटों तक खिंच गया आखिर में 22 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी अल्काराज ने आखिर में साढ़े चार घंटे तक मेहनत करने के बाद 7-5, 6-7. 7-5. 2-6. 6-1 से जीता।

विंबलडन 2025 का आगाज हो चुका है। इस दौरान गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज को टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले में अपने से 16 साल बड़े फेबियो फोगनिनी को हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिस कारण ये मुकाबला पांच सेटों तक खिंच गया आखिर में 22 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी अल्काराज ने आखिर में साढ़े चार घंटे तक मेहनत करने के बाद 7-5, 6-7. 7-5. 2-6. 6-1 से जीता और आगले राउंड में जगह बना ली। 

1968 में टेनिस के पेशेवर बनने के बाद से लगातार तीन विंबलडन खिताब जीतने वाले पांचवें खिलाड़ी बनने की कोशिश में जुटे अल्काराज लगातार 18 मैचों की जीत के साथ ऑल इंग्लैंड क्लब पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान वह दूसरे वरीय खिलाड़ी कई बार लय में नहीं दिखे। 

22 वर्षीय खिलाड़ी को 2-1 से पिछड़ने के बाद दो ब्रेक प्वाइंट बचाने पड़े और अगले सर्विस गेम में तीन और ब्रेक प्वाइंट बचाने पड़े, जिसके बाद उन्होंने एक बेहतरीन ड्रॉप शॉट और उसके बाद एक लोब के साथ 6-5 की बढ़त हासिल कर ली, जबकि सेंटर कोर्ट पर मौजूद फैंस सामान्य सर्विस के शूरु होने की उम्मीद कर रहे थे।

बता दें कि, इस मुकाबले में फोगनिनी ने पहला सेट गंवा दिया था, लेकिन अगले सेट में अपनी सर्विस गंवाने के बाद वापसी करते हुए उन्होंने टाईब्रेकर को मजबूर कर दिया और  एक-एक सेट की बराबरी कर ली, इस दौरान अल्काराज ने नेट पर एक आसान पासिंग शॉट गंवा दिया।

अल्काराज, बार-बार बदलाव के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखा लेकिन आखिर में उन्होंने तीसरा सेट जीत लिया और मुकाबले में अपनी मजबूत पकड़ बना ली। हालांकि, वह अगल सेट हार गए।

 हालांकि, उन्होंने अपनी गति बढ़ाई और 3-0 की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी मुट्ठियां भींच ली और स्टैंड में एक दर्शक को चिकित्सा की आवश्यकता होने के कारण लंबे ब्रेक के बाद बिना किसी शोर-शराबे के मैच को खत्म कर दिया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़