Wimbledon champion कार्लोस अल्करेज की होपमैन कप में एक और जीत

Carlos Alcarez
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

स्पेन के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी अल्करेज ने विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच को पांच सेट तक चले कड़े मैच में हराया था। कोरिच के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में उन्होंने दो ब्रेक प्वाइंट बचाए।

नीस। विंबलडन चैंपियन कार्लोस अल्करेज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए होपमैन कप टेनिस टूर्नामेंट में क्रोएशिया के विश्व में 15वें नंबर के खिलाड़ी बोर्ना कोरिच को 6-3, 6-7(6) 10-5 से हराया। स्पेन के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी अल्करेज ने विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच को पांच सेट तक चले कड़े मैच में हराया था। कोरिच के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में उन्होंने दो ब्रेक प्वाइंट बचाए।

इसे भी पढ़ें: Satwik-Chirag की भारतीय जोड़ी ने कोरिया ओपन में साल का चौथा खिताब जीता

यह अल्करेज की लगातार दूसरी जीत है। उन्होंने शुक्रवार को बेल्जियम के डेविड गॉफिन को हराया था। अल्करेज ने रेबेका मसारोवा के साथ मिलकर युगल मैच भी खेला लेकिन वह कोरिच और डोना वेकिच से 1-6, 6-4, 14-12 से हार गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़