Norway Chess: डी गुकेश ने चीन के वेई यी को हराया, मैग्नस कार्लसन खिताब के दावेदार

D Gukesh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 6 2025 5:05PM

डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर में चीन के वेई यू को हराकर तीन अंक हासिल किए हैं जबकि नॉर्वे के स्टार मैग्नस कार्लसन के साथ खिताब के लिए शीर्ष दावेदार बन गए हैं। कार्लसन 6 खिलाड़ियों के डबल राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट में उनके केवल आधा अंक आगे हैं।

मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर में चीन के वेई यू को हराकर तीन अंक हासिल किए हैं जबकि नॉर्वे के स्टार मैग्नस कार्लसन के साथ खिताब के लिए शीर्ष दावेदार बन गए हैं। 

अब जब कि केवल एक दौर की बाजी खेली बाकी है तब गुकेश 14.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पांच बार के विश्व चैंपियन कार्लसन 6 खिलाड़ियों के डबल राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट में उनके केवल आधा अंक आगे हैं। वहीं कार्लसन ने हारने कीस्थिति से वापसी करते हुए अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को हराया और पूरे अंक हासिल किए। 

आखिरी दौर में गुकेश का मुकाबला कारूआना से, जबकि कार्लसन का मुकाबला भारत के एक अन्य खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी से होगा। दोनों ही खिताब और 69,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित करना चाहेंगे। 

अमेरिका के एक अन्य खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा के 13 अंक हैं और उनके पास भी खिताब जीतने का मौका है। नाकामुरा ने एरिगैसी को आर्मागेडन टाई ब्रेक में हराया। भारतीय खिलाड़ी के 11.5 अंक हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़