विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय एयर पिस्टल टीम ने जीता कांस्य पदक

 Shiva Narwal Sarabjot Singh and Arjun Singh
प्रतिरूप फोटो
Twitter

आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में बृहस्पतिवार को भारतीय पुरूष दस मीटर एयर पिस्टल टीम ने कांस्य पदक जीता।

भारतीय पुरूष दस मीटर एयर पिस्टल टीम ने आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में बृहस्पतिवार को कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम के सदस्यों शिवा नरवाल, सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा ने 1734 अंक बनाये। जर्मनी की टीम उनसे नौ अंक आगे रहकर रजत पदक जीतने में कामयाब रही।

वहीं चीन को स्वर्ण पदक मिला। नरवाल ने 579, सरबजोत ने 578 और चीमा ने 577 अंक हासिल किये। यह टूर्नामेंट 2024 पेरिस ओलंपिक का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।

चीन की टीम ने 1749 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता। व्यक्तिगत वर्ग में भारत का कोई निशानेबाज आठ खिलाड़ियों के फाइनल में जगह नहीं बना सका।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़