सोमालिया की सुस्त एथलीट ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, खेल मंत्री ने एथलेटिक्स महासंघ को किया निलंबित- Video

Nasra Abubakar
प्रतिरूप फोटो
Kusum । Aug 4 2023 2:04PM

महिलाओं की 100 मीटर रेस में सोमालिया की एथलीट ने 100 मीटर की रेस पूरा करने में 21 सेकेंड का समय लगाया। जिससे नाराज होकर सोमालिया के खेल मंत्री ने एक्शन लिया और अपने देश के एथलेटिक्स महासंघ की अध्यक्ष को निलंबित कर दिया।

चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इन गेम्स में सोमालिया को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। दरअसल, महिलाओं की 100 मीटर रेस में सोमालिया की एथलीट ने 100 मीटर की रेस पूरा करने में 21 सेकेंड का समय लगाया। बता दें कि, 100 मीटर स्प्रिंट में कोई एथलीट ज्यादा से ज्यादा 9,10 या फिर 11 सेकेंड का समय लेता है। लेकिन इस सुस्त एथलीट ने तो शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया। जिससे नाराज होकर सोमालिया के खेल मंत्री ने एक्शन लिया और अपने देश के एथलेटिक्स महासंघ की अध्यक्ष को निलंबित कर दिया। 

चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में सोमालिया ने एक नौसिखिया 100 मीटर स्प्रिंटर नसरा अबुबकर अली को मैदान में उतारा। जिसके बाद इस नौसिखिया स्प्रिंटर ने स्प्रिंट जीतने वाली एथलीट से लगभग दोगुना समय लिया। जिसके बाद सोमालिया के खेल अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग उठने लगी। सोमालिया खेल मंत्री मोहम्मद बर्रे मोहमूद ने नसरा को यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर स्प्रिंट में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाने के लिए देश से माफी मांगी है। बता दें कि, एक रिपोर्ट के अनुसार इस एथलीट को इन खेलों या किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने का बिलकुल भी अनुभव नहीं था। 

 

 

वहीं सोमालिया के लोग आरोप लगा रहे हैं कि, जब नसरा को कोई भी अनुभव नहीं था तो उन्हें कैसे और क्यों चुना गया? हालांकि, अब सोमालिया खेल मंत्रालय ने द सोमाली एथलीट फेडरेशन की चेयरवुमन खादिज अदेन दाहिर को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही बयान में ये भी कहा गया है कि नसरा अबुबकर अली की पहचान न तो खिलाड़ी और न ही धावक के रूप में की गई है। 

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किसी एथलीट को भेजने को लेकर सोमालिया में विवाद हुआ हो। इससे पहले भी वहां कई बार एथलीटों को चुने जाने को लेकर विवाद हुआ है। 2016 के रियो ओलंपिक में भी सोमालिया की ओर से भेजे गए एथलीट मरीन नुह म्यूज को लेकर विवाद हुआ था। म्यूज ने 400 मीटर की दौड़ को पूरी करने में एक मिनट 10 सेकेंड से ज्यादा का समय लगाया था। जबकि औसत समय 48 सेकंड है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़