World Championship से लौटे शतरंज की युवा सनसनी Praggnananda, की PM Narendra Modi से मुलाकात

PM Modi and Pragnnanda
प्रतिरूप फोटो
X @rpragchess

भारत के युवा किसी भी क्षेत्र में कैसे जीत सकते हैं। आप पर गर्व है। प्रज्ञानानंदा ने इससे पहले एक्स पर कहा था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मिलना बहुत सम्मान की बात है! मुझे और मेरे माता-पिता को प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद सर।

नयी दिल्ली। शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंदा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रज्ञानानंदा ने हाल में फिडे विश्व कप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था। मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज 7, एलकेएम में बहुत विशेष मेहमान आए। आपके साथ आपके परिवार से भी मिलकर खुशी हुई आर प्रज्ञानानंदा। आप जुनून और दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करते हैं।

आपका उदाहरण दिखाता है कि भारत के युवा किसी भी क्षेत्र में कैसे जीत सकते हैं। आप पर गर्व है। प्रज्ञानानंदा ने इससे पहले एक्स पर कहा था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मिलना बहुत सम्मान की बात है! मुझे और मेरे माता-पिता को प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद सर।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़