कोरोना के कारण जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज रद्द

Zimbabwe call off T20I

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ट्वीट किया, ‘‘जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला रद्द कर दी है जिसे अगस्त में हरारे में खेला जाना था क्योंकि सरकार ने सलाह दी कि देश कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण दौरा करने वाली टीमों की मेजबानी के लिये तैयार नहीं है।

हरारे। कोविड-19 महामारी की मार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर जारी है और अब मेजबान जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को शनिवार को रद्द कर दिया। टी20 श्रृंखला अगस्त में होनी थी और जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपनी सरकार से नियंत्रित माहौल में इस श्रृंखला के आयोजन की अनुमति मांगी थी। लेकिन ‘स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन कमिशन’ ने सुझाव दिया कि देश अचानक से कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण दौरा करने वाली टीमों की मेजबानी के लिये अब भी तैयार नहीं है।

इसे भी पढ़ें: भारत में ही होगा 2021 का T20 वर्ल्ड कप, आस्ट्रेलिया में यह टूर्नामेंट अब 2022 में होगा

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ट्वीट किया, ‘‘जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला रद्द कर दी है जिसे अगस्त में हरारे में खेला जाना था क्योंकि सरकार ने सलाह दी कि देश कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण दौरा करने वाली टीमों की मेजबानी के लिये तैयार नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़