Amazfit का बिना स्क्रीन वाला Smart Band, नई वॉच भी हुई भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Amazfi Helio strap
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 28 2025 6:07PM

Amazfit Helio Strap और Amazfit Balance 2 दो वॉच Amazfit ने भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही डिवाइसेज फिटनेस और हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं जो यूजर्स को एक्टिव लाइफस्टाइल में मदद करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

Amazfit ने भारतीय मार्केट में अपने दो नए वियरेबल्स Amazfit Helio Strap और Amazfit Balance 2 लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही डिवाइसेज फिटनेस और हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं जो यूजर्स को एक्टिव लाइफस्टाइल में मदद करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। 

स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसमें 480x480 रेजोल्यूशन, 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 323ppi पिक्सल डेंसिटी है। डिस्प्ले को सेफायर ग्लास से प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप्स, ब्लूटुथ 5.2 और वाई-फाई के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ये स्मार्टवॉच 170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करती है और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस के साथ आती है। 

इस वॉच में AI- पावर्ड Zepp Coach भी दिया गया है, जो पर्सनलाइज्ड वर्कआउट गाइडेंस देता है। लोकेशन ट्रैकिंग के लिए इसमें डुअल-बैंड GPS और 6 सैटेलाइट सिस्टम्स का सपोर्ट है। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें Bio Tracker 6.0 PPG सेंसर दिया गया है, जो हार्ट रेट, SpO2, स्लीप, स्ट्रेस लेवल और महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग ऑफर करता है। इसमें 658mAh बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 21 दिन तक का बैकअप देती है, जबकि Accurate GPS Mode में ये 33 घंटे तक चल सकती है। 

ये कंपनी का पहला ऐसा फिटनेस ट्रैकर है, जिसमें कोई डिस्प्ले नहीं दिया गया है। इसमें भी BioTracker 6.0 PPG सेंसर है जो 24x7 हेल्थ मॉनिटरिंग करता है। जैसे प्रति सेंकड हार्ट रेट ट्रैकिंग, नींद और स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग सब मिलती है। ये फिटनेस बैंड 27 स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करता है, जिसमें आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, वॉकिंग और खास Hyrox Race Mode शामिल हैं। 

डिवाइस में 232mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक चल सकती है। Helio Strap भी Zepp App के साथ कम्पेटिबल है और Bluetooth 5.2, BLE और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस सपोर्ट करता है। 

वहीं इस वॉच की कीमत की बात करें तो, एमेजफिट बैलेंस 2 की कीमत भारत में 24,999 रुपये रखी गई है जबकि Amazfit helio Strap को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दोनों डिवाइस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और 28 अगस्त से कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से ऑर्डर किए जा सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़