एपल ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारत में बेच डाले 15 करोड़ से ज्यादा आईफोन, जानें पूरी डिटेल

iphone
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 13 2025 5:22PM

एपल ने भारतीय मार्केट में नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, बाजारों में आईफोन मॉडल्स की लगातार डिमांड बढ़ रही है। कंपनी ने पिछले साल आईफोन की रिकॉर्डतोड़ शिपमेंट्स और सेल की है। सालाना ग्रोथ की बात करें तो इसमें करीब 4 प्रतिशत बढ़त के बाद कंपनी ने 15 करोड़ से ज्यादा आईफोन यूनिट्स बेचे हैं।

टेक कंपनी एपल ने भारतीय मार्केट में नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, बाजारों में आईफोन मॉडल्स की लगातार डिमांड बढ़ रही है। कंपनी ने पिछले साल आईफोन की रिकॉर्डतोड़ शिपमेंट्स और सेल की है। सालाना ग्रोथ की बात करें तो इसमें करीब 4 प्रतिशत बढ़त के बाद कंपनी ने 15 करोड़ से ज्यादा आईफोन यूनिट्स बेचे हैं। 

मार्केट रिसर्च कंपनी आईडीसी यानी इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले साल पहले 6 महीने में एपल ने शिपमेंट्स में 7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। हालांकि, अगले 6 महीने में ये ग्रोथ केवल 2 प्रतिशत रह गई। इसके बावजूद पूरे सालभर में कंपनी ने 15.1 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। ये एक साल में अब तक का सबसे बड़ा सेल फिगर है। 

पिछले वर्ष आईफोन्स की शिपमेंट्स में 4 प्रतिशत की बढ़त के बावजूद, एपल के स्मार्टफोन्स का एवरेज सेलिंग प्राइस बढ़कर लगभग 259 डॉलर यानी करीब 22,480 रुपये हो गया। एंट्री प्रीमियम सेगमेंट में साल-दर साल 35 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्ध देखी गई, जिसमें 200 डॉलर से 400 डॉलर की कीमत वाले स्मार्टफोन्स शामिल हैं। ये सेगमेंट भारत के कुल स्मार्टफोन बाजार का लगभग 28 हिस्सा रहा। 

वहीं प्रीमियम सेगमेंट में भी 34 से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जिसमें 600 डॉलर से 800 डॉलर मतलब करीब 52,200 रुपये से 69,600 रुपये की रेंज वाले स्मार्टफोन्स आते हैं। इस कैटेगरी में एपल के पॉप्युलर मॉडल्स में आईफोन 13, आईफोन 14 और आईफोन 15 भी शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़