ये हैं वो बेस्ट लैपटॉप जो आपको 30,000 की कीमत में मिल जायेंगे!

Laptop

वहीं कई लोगों के सामने यह ऑप्शन होता है कि वह अधिक से अधिक बजट में लैपटॉप ले सकते हैं, किंतु कई लोगों के पास यह ऑप्शन नहीं होता है उनके पास बजट सीमित होता है। इसी कड़ी में आपको हम ₹30000 के भीतर उन लैपटॉप्स को सजेस्ट करने वाले हैं, जो आप ले सकते हैं।

लैपटॉप आज के जमाने में हर किसी के लिए बेहद जरूरी हो गया है, वह चाहें आप पढ़ाई करना चाहते हों, अपने ऑफिस का काम निपटना चाहते हैं या एंटरटेनमेंट के उद्देश्य से घर में रखना चाहते हों, लैपटॉप बेस्ट विकल्प है। इसके लिए अगर हम लैपटॉप के कीमतों की बात करें तो यह 20 हजार से शुरू हो कर यह लाख रूपये से अधिक के कीमत तक में आता है।

वहीं कई लोगों के सामने यह ऑप्शन होता है कि वह अधिक से अधिक बजट में लैपटॉप ले सकते हैं, किंतु कई लोगों के पास यह ऑप्शन नहीं होता है उनके पास बजट सीमित होता है। इसी कड़ी में आपको हम ₹30000 के भीतर उन लैपटॉप्स को सजेस्ट करने वाले हैं, जो आप ले सकते हैं और पढ़ाई हो या इंटरटेनमेंट हो इस काम के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सुपर ऐप बनने के दौड़ में शामिल हुआ व्हाट्सअप!

Dell Inspiron 15 3000

  

डेल के इस खूबसूरत लैपटॉप की कीमत अभी ₹29000 ही है और 15.6 इंच के इस लैपटॉप में एंटी ग्लेयर एलईडी डिस्प्ले (Anti-glare LED HD) दिया गया है। एएमडी एथलॉन सिल्वर 3050U प्रोसेसर के साथ Radeon ग्राफिक्स आपको इसमें मिलेगा। इसके अलावा 4GB DDR4 रैम के साथ 1tb हार्ड ड्राइव मिलेगी। साथ ही windows-10 पर यह लैपटॉप बेहतरीन काम करता है। इसको आप पढ़ाई, एंटरटेनमेंट परपज और अपने ऑफिशयल काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Acer A315 Aspire 3

  

एसर के A315 एस्पायर 3 में भी 15.6 इंच एचडी डिस्पले के साथ AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर मिलता है, तो 4GB रैम और 1tb इंटरनल स्टोरेज मिलती है। रिलायंस डिजिटल अथवा दूसरे शॉपिंग वेबसाइट पर आप इसे 29 ,000 कुछ रुपए में खरीद सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई बजट स्मार्टवॉच मोलाइफ सेंस 320, जानें इसके फीचर्स

Asus EJ001T

  

आसुस EJ001T रिलायंस जिओ पर तकरीबन ₹25000 में यह लैपटॉप उपलब्ध है। 15.6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन इस लैपटॉप में दी गई है, तो UHD 600 ग्राफिक्स को इसमें इनबिल्ट किया गया है। इस लैपटॉप में इंटेल (Intel Celeron N4020) प्रोसेसर के साथ में 4GB रैम और 1tb इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। विंडो 10 पर कार्य करने वाला यह ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ आता है। 

HP 15s gu0014AU

  

एचपी 15s gu0014AU का यह लैपटॉप तकरीबन ₹28000 में आपको मिल जाएगा। AMD Athlon Silver 3050U प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 1tb स्टोरेज इस लैपटॉप में मिलती है, तो इसकी स्क्रीन साइज 15.6 इंच है।

इसे भी पढ़ें: कम GB का रैम वाला स्मार्टफोन हो जाता है 'स्लो', तो अपनाएं यह तरीका

Lenovo 8QIN IdeaPad Slim 3i

लेनोवो 8QIN IdeaPad Slim 3i की कीमत तकरीबन ₹29000 के आसपास है तो 15. 6 इंच की डिसप्ले के साथ Intel Celeron N4020 प्रोसेसर और Intel UHD Graphics 600 लैपटॉप में मौजूद है। 4GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज का यह लैपटॉप कई पर्पज से आपके काम आ सकता है। 

ये तो हो गए कुछ चुनिंदा मॉडल, लेकिन 30 हजार की कीमत में आपको और भी कई मॉडल मिल जायेंगे। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़